व्यापारियों ने जताया प्रधानमंत्री का आभार

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष व कौन फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कहा है कि व्यापारियों के कडे विरोध के बाद केंद्र सरकार द्वारा ई-कॉमर्स कंपनियों को जरूरी चीजों के अलावा टीवी फ्रिज मोबाइल लैपटॉप आदि और भी चीजों की ऑनलाइन सप्लाई के निर्णय को वापस ले लिया है। अब ई-कॉमर्स कंपनियां केवल जरूरी चीजों की ही ऑनलाइन सप्लाई करेगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व मंत्री पीयूष गोयल को ज्ञापन भेजकर अपने अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र भेजकर इस निर्णय को बदलने की मांग की गयी थी। देशभर के व्यापारी संगठनों तथा सभी एसोसिएशन ने पत्र भेजकर केंद्र सरकार के सामने छोटे व्यापारियों की इस उचित मांग को उठाया जिस पर प्रधानमंत्री ने व्यापारियों के हितों को देखते हुए सही कदम उठाया तथा अपने पहले निर्णय को वापस ले लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार अब ई-कॉमर्स कंपनियां केवल जरूरी चीजों को ही ऑनलाइन सप्लाई कर सकेगी।