बुढ़ाना। सड़क हादसे में एक बच्ची सहित युवती की मौत

बुढ़ाना। सड़क हादसे में एक बच्ची सहित युवती की मौत हो गयी तथाा चार पांच अन्य लोग घायल हो गये जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दभेडी अड्डा व नदी पुल के बीच बाइक, ई रिक्शा तथा टैªक्टर ट्राली के बीच हुई भिडन्त में बच्ची फरहीन पुत्री नूरहसन निवासी खतौली तथा रूकैया पुत्री मूुरसलीन निवासी गांव विज्ञाना थाना बुढ़ाना की मौत हो गयी तथा इस हादसे में बाइक व ई रिक्शा में सवार चार पांच अन्य लोग घायल हो गये। सडक हादसे पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुंरत ही एम्बुलैंस की मदद से सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया तथा मृतकों के संबंध में उनके परिजनों को सूचित किया। हादसे में बच्ची व युवती की मौत की दुखद खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।