गंगोह- रोटरी क्लब द्वारा अनंपूर्णा रसोई के सेवादारो ओर भोजन तैयार कर रहे कारीगरो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
कारोना महामारी के चलते जरुरतमंद लोगो को पिछले 60 दिन से अनंपूर्णा रसोई में तैयार पैक्टड खाना पहुचा रहे सेवादारो को रोटरी क्लब सदस्यो द्वारा सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष राकेश सिघल ने कहा कि मानवता के लिए अन्न दान से बढकर कोई सेवा नही होती। शनिवार को बने खाने में क्लब द्वारा पूंर्ण सहयोग किया गया। इस अवसर पर दिनेश मित्तल, सदींप जैन, डा.विनीत, अजय गर्ग, विजयपाल माहेशवरी, विभोर गर्ग, अतुल मित्तल, अमित सिघल आदी क्लब सदस्य मौजूद रहे। क्लब सचिव विकास सिघल ने रसोई सचालको को साधूवाद दिया। प्रैस क्लब अध्यक्ष अरविंद टेबक ने रोटरी क्लब को धन्यवाद दिया।
गंगोह- रोटरी क्लब द्वारा अनंपूर्णा रसोई के सेवादारो ओर भोजन तैयार कर रहे कारीगरो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया