शामली दिनांक 29-05-2020
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट एन0आई0सी0 में बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर कंट्रोल रूम में ड्युटी पर तैनात अधिकारीयों और कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लिया और समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जाए और जो दायित्वों सोपे गये है,उनका पूरी तत्परता से निर्वहन किया जाए।निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट नाजिर को निर्देशित करते हुए कहा कि कंट्रोल रूम में आवश्यक सभी सुविधाओं के साथ-साथ प्रतिदिन साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाए।इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने तहसील कलेक्ट्रेट में प्रथम तल पर पास बनवाने हेतु आए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखे जाने एवं मुंह पर गमछा एवं मास्क आदि से ढकने की हिदायत दी गई।साथ ही जिलाधिकारी ने प्रोटोकॉल का अनुपालन न करने वालों पर कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिये।निरीक्षण के अगले क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सहारनपुर रोड स्थित एस0एन0देव कॉलेज ऑफ फार्मेसी में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।ओर सेंटर में रखे गए प्रवासी लोगों से बात कर उनसे खाने-पीने,रहन सहन एवं साफ सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के समय जिलाधिकारी को सेंटर में साफ सफाई आदि की व्यवस्था दुरुस्त ना पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबन्धित को कड़ी फटकार लगाते हुए नियमित नगर पालिका एवं डीपीआरओ के माध्यम से साफ सफाई आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखने निर्देश दिए।साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सफाई कर्मी पूरी प्रोटेक्शन के साथ ही सफाई आदि का कार्य करें इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए।निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने संबंधित से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय तहसीलदार शामली राजकुमार,जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह सहितआदि अधिकारी उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर हेतु मुजफ्फरनगर रोड स्थित मदर लैंड पब्लिक स्कूल,महाराजा सूरजमल पब्लिक स्कूल, एवं बुढ़ाना रोड स्थित सरस्वती विद्या इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया और संबंधित से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।