श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति द्वारा प्रवासी मजदूरों को सूखा नाश्ता चप्पल, व मास्क वितरित किये

पानीपत, 23 मई (मोहन लाल) : श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति द्वारा गीता मनीषी स्वामी ज्ञानाननंद जी महाराज की प्रेरणा से आज रेलवे स्टेशन पर डीएसपी सतीश वत्स, तहसीलदार डा. कुलदीप मलिक , पार्षद लोकेश नागरू, पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह, पार्षद रविंद्र भाटिया ने घर जा रहे प्रवासी मजदूरों सूखा नाश्ता, पहनने की चप्पले व मास्क भी वितरित किए। इस अवसर पर प्रधान सुरेश अरोड़ा, चंद्रशेखर शर्मा, सुनील ग्रोवर ,प्रीतम गुर्जर ,निखिल सिंगला, अवनीश ठाकुर, जितिन गुप्ता, डिंपी गुलियानी, लीला कृष्ण, मनोज ढींगड़ा व ओमप्रकाश सचदेवा उपस्थित रहे।